जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर छह फरवरी कर दी है, लेकिन इसके लिए परीक्षार्थियों को दुगुना परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। वर्ष 2020 की पूरक परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले केवल बीए, बीए ऑनर्स (सब्सिडयरी सब्जेक्ट), बीकॉम, बीएससी, बीएससी (गृहविज्ञान), एलएलबी, बीसीए, बीबीए (अंतिम वर्ष) की परीक्षा आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि जो परीक्षार्थी पूरक परीक्षा आवेदन करने वंचित रह गये हैं, वे निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक आवेदन की प्रिन्ट प्रति आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित संकाय/महाविद्यालय में परीक्षा शुल्क जमा कराने के तीन दिवस के भीतर जमा कराएंगे। उसके बाद आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
