छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम रोवर रेंजर जंबूरी में जेएनवीयू का दल रवाना
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम रोवर रेंजर जंबूरी में जेएनवीयू का दल रवाना। भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा 9 से 13 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में आयोजित होने जा रही प्रथम रोवर-रेन्जर जंबूरी में भाग लेने हेतु जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का दल ग्रुप लीडर प्रो. डॉ शंकरलाल नामा के नेतृत्व में रवाना हुआ। डॉ.शंकरलाल नामा ने बताया कि इसमें युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी पहल है। इस जंबूरी में भाग लेने हेतु विश्वविद्यालय के 40 रोवर-रेन्जर दल ने बड़े उत्साह और जोश के साथ आज तड़के रेल मार्ग से प्रस्थान किया।
यह जंबूरी 9 से 13 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में आयोजित हो रही है। जिसमे भारत और पड़ोसी देशों के लगभग 20 हज़ार प्रतिभागी अनुशासन,एकता और सेवा-भाव के साथ जंबूरी में अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला सचिव डॉ.बीएल जाखड़ ने बताया कि जंबूरी युवाओं में नेतृत्व क्षमता,आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व को विकसित करने का महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगी। कार्यक्रम के दौरान कैंप क्राफ्ट,प्राथमिक उपचार,आपदा प्रबंधन,पर्यावरण संरक्षण तथा सामुदायिक सेवा जैसी गतिविधियों में भागीदारी कराई जाएगी,जिससे प्रतिभागियों का सर्वांगीण विकास होगा। डॉ जाखड़ ने बताया कि स्थानीय कला और लोग संस्कृति की पूर्व तैयारी के लिए इन रोवर रेंजर का चार दिवसीय तैयारी शिविर भी आयोजित किया गया जिससे वे विभिन्न प्रतियोगिता में अपना व्यवस्थित प्रदर्शन कर सकें।
मारवाड़ प्रेसक्लब की सदस्यता के लिए उमड़े पत्रकार
राज्य सहायक संगठन आयुक्त छतर सिंह ने बताया कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से परिचय कराने के उद्देश्य से जंबूरी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,लोकनृत्य और प्रदर्शनी भी प्रस्तावित हैं। इससे विभिन्न राज्यों से आए रोवर-रेन्जर के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। जेएनवीयू विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह प्रथम जंबूरी न केवल रोवर-रेन्जर आंदोलन को नई दिशा देगी,बल्कि युवाओं में राष्ट्र-निर्माण की भावना को भी सुदृढ़ करेगी। जंबूरी से संबंधित विस्तृत विवरण प्रतिभागियों के सुरक्षित पहुँचने के पश्चात साझा किया जाएगा।
प्रस्थान से पूर्व विश्वविधालय परिसर में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें डॉ.मीना,रेंजर लीडर डॉ मिनाक्षी बोराणा,डॉ.लेखु गहलोत,रोवर लीडर डॉ.रामप्रकाश सारण,डॉ.खेताराम,डॉ मदन लाल, सीनियर रोवर सहदेव चौधरी,राजू देवासी,खुश परिहार,आशीष परिहार,शरबजीत सिंह,सुधीर प्रताप सिंह,सीनियर रेंजर भानु तंवर,साक्षी, प्रियंका,शोभा,वर्षा,हरकु,कंचन, दिव्या सरोज,कोमल,कविता, जयश्री भाटी,वेदिका प्रजापत तथा शिक्षकों और प्रशिक्षकों ने रोवर-रेन्जर को शुभकामनाएँ दीं।
