Doordrishti News Logo

जोधपुर, जेआईए ने केन्द्र सरकार का जोधपुर में 400 करोड़ की लागत के प्रस्तावित जोजरी रिवर फ्रंट को क्लीन गंगा में शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किया। जेआईए अध्यक्ष एनकेजैन ने बताया कि केन्द्र सरकार की यह योजना जोधपुर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड योजना की तरह ही जोधपुर के लिए दूसरी सबसे बड़ी और उपयोगी सौगात है इस योजना से जल प्रदूषण से संबंधित जितनी भी समस्याएं है जो उद्योगों से निकल रही है इससे जोधपुर शहर को निजात मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा वित्त की अनुपलब्धता के कारण यह योजना हमेशा ठन्डे बस्ते में पड़ी रहती, केन्द्र सरकार द्वारा इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को मंत्रालय के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट क्लीन गंगा में शामिल कर लेने से 10 साल पुराने इस प्रोजेक्ट के अब धरातल पर उतरने की पूरी उम्मीद है। इस योजना के अंतर्गत सालावास से बनाड़ तक कुल 31 किमी लम्बी रिवर फ्रंट के डवलपमेंट का बेस तैयार किया जाएगा। इसमें रिवर फ्रंट के दोनों ओर ग्रीन स्पेस, एम्यूजमेंट पार्क, कैफेटेरिया व अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इस प्रोजेक्ट से जोधपुर के उद्योगों की जल प्रदूषण संबंधित समस्या का निस्तारण होगा और यह प्रोजेक्ट जोधपुर के औद्योगिक विकास में पंख लगाने का कार्य करेगा। उन्होने जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों की और से जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जोधपुर को यह दूसरी बड़ी सौगात दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Related posts: