कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. के चेयरमैन बी कल्याण रामा को लिखा पत्र
जोधपुर,जेआईए ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वी. कल्याण रामा को पत्र लिखकर कंटेनर डिपो को न्यू पावर हाउस रोड से सालावास स्थानांतरित करने की मांग की है। जेआईए अध्यक्ष एनके जैन ने बताया कि पत्र में निवेदन किया गया कि रोटरी चौराहे से न्यू पावर हाउस होते हुए बासनी जाने वाली यह सड़क औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है और एम्स जाने वाली जोधपुर की आम जनता भी इसी रोड से जाती है तथा यहा पर कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का कंटेनर डिपा स्थित होने के कारण सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों के कंटेनर भी यहीं से गुजरते हैं, इससे यहां वाहनों का आवागमन बहुत अधिक हो जाता है।
इन भारी वाहनो एवं कंटेनरो के गुजरने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए इस कंटेनर डिपा को अतिशीघ्र सालावास में स्थानांतरित किया जाना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके और उद्यमियों एवं आमजन को भी राहत मिल सके। जेआईए पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार संचेती ने बताया कि रोटरी चौराहे से न्यू पावर हाउस होते हुए बासनी जाने वाली यह सड़क काफी संकरी है इसलिए यहां से गुजरने वाले उद्यमियों और आमजन में हमेशा इन भारी कंटेनरों से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। शनिवार को भी एक कंटेनर से भरा ट्रक न्यू पावर हाउस रोड स्थित राउंड टेबल सर्कल पर पलट गया। गनीमत रही कोई राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया और कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसको यहा से सालावास स्थानांतरित किया जाना चाहिए।