जोधपुर, जेआईए का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष एनके जैन के नेतृत्व में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी से उनके कक्ष में मिला और राज्य सरकार द्वारा उनके कार्यकाल को बढ़ाये जाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जेआईए सचिव सीएस मंत्री ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में जेआईए पूर्व अध्यक्ष आशाराम धूत, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव एवं कार्यकारिणी सदस्य अरूण जैसलमेरिया शामिल थे। सभी ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा एक बार पुनः जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी। इसके बाद उन्होंने एमडी सिंघवी के साथ विद्युत संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और उनके शीघ्र निराकरण की आशा व्यक्त की। इस पर अविनाश सिंघवी ने भी उद्यमियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया।