दो सूने घरों से लाखों के जेवरात नगदी पार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो सूने घरों से लाखों के जेवरात नगदी पार। सूने मकानो में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी के मुकदमें मकान मालिकों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और मंडोर थाने में शहर में सक्रिय नकबजनों के खिलाफ दर्ज करवाए है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में 18 सेक्टर निवासी दीपक भदरेचा पुत्र रावलचंद सुथार ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके मकान के ताले तोडक़र अन्दर घुसे और अलमारी और बक्से में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात,नकदी और कीमती सामान चुरा ले गए।
यातायात पुलिस ने निकाली जागरूकता वाहन रैली
मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में मगजी की घाटी क्षेत्र में रहने वाले अशोकसिंह पुत्र उम्मेदसिंह ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके सूने मकान का ताला तोडक़र अलमारी और बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात और कीमती सामान चुरा लिया।
