सूने घर से जेवर व नगदी चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),सूने घर से जेवर व नगदी चोरी। शहर के निकट मथानिया के बड़ावास गांव में एक सूने मकान में चोरी हो गई। घर मालकिन की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
मथानिया पुलिस ने बताया कि मूलत: ओसिया के घेवड़ा हाल बड़ावास मथानिया निवासी रेखा पत्नी प्रताप सिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी।
युवक की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल लाने के बाद मौत
इसमें बताया कि 17-19 के बीच में सूने रहे उसके मकान में अज्ञात नकबजन ने सैंधमारी करके घर में पर्स में रखी सोने की दो अंगुठिया,एक चेन और बीस हजार रूपए चुराकर ले गए। वक्त घटना अपने पारिवारिक काम से बाहर गई हुई थी।
