अवैध वसूली के लिए ज्वैलर को मिल रही इंटरनेट कॉलिंग व मैसेज से जान की धमकी
कार को लगाई आग
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। अवैध वसूली के लिए ज्वैलर को मिल रही इंटरनेट कॉलिंग व मैसेज से जान की धमकी। शहर के माता का थान स्थित दधिमति नगर में रहने वाले एक ज्वैलर को पांच छह दिनों से जान की धमकियां मिल रही हैं। धमकाने वाला रुपयों की मांग कर रहा है।
इसे भी पढ़िए – दो सूने मकानों से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
9-10 फरवरी की रात को उसके घर के सामने खड़ी कार को पेट्रोल बम से जला दिया गया। ज्वैलर ने माता का थान पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। माता का थान पुलिस ने बताया कि 80 फीट रोड स्थित दधिमति नगर में रहने वाले ज्वैलर कपिल सोनी पुत्र सुरेश कुमार सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि पिछले चार पांच दिनों से राहुल कच्छवाह और विजय सोनी की तरफ से उसे रूपयों की डिमाण्ड के लिए जान की धमकी दी जा रही है।
इन लोगों ने उसके वाट्सएप पर इंटरनेट कॉलिंग एवं मैसेज कर धमकाया और रुपयों की डिमाण्ड कर रहे हैं। अन्यथा उसे देश में कहीं भी रहने नहीं देंगे।रिपोर्ट के अनुसार 9-10 फरवरी की रात को उसके घर के सामने उसकी एसयूवी खड़ी थी। तब रात 1.51 बजे एक बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने कार का शीशा फोडऩे के साथ उसमें पेट्रोल बम से गाड़ी को जला दिया। पता लगने पर बाद में कार की आग को बुझाया गया। कार जलाने में पीडि़त ने राहुल कच्छवाह और विजय सोनी पर संदेह जताया है। मामले में अब हैडकांस्टेबल गोपालसिंह की तरफ से जांच की जा रही है।