Doordrishti News Logo

दो सूने मकानों से लाखों के जेवर नगदी चोरी

जोधपुर,कमिश्ररेट के सरदापुरा और शास्त्रीनगर इलाके में दो सूने पड़े मकानों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। संबंधित मालिकों की तरफ से अब पुलिस में इस बाबत केस दर्ज कराए गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि आजाद हिंद कॉलेज के पास गली में चर्च के सामने रहने वाले देवीदत्त पुत्र सरदारसिंह रंगा ने बताया कि वह परिवार सहित 5 जून को शादी समारोह में अपने गांव गया हुआ था। 7 जून की रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर में तीन कमरों के ताले तोडक़र नगदी और जेवर चुराए।

ये भी पढ़ें- तलवार व लोहे के पाइप से हमला करने के 4 आरोपी गिरफ्तार

पड़ौसी ने घर में चोरी की जानकारी दी तब वह यहां पहुंचा। अज्ञात चोर घर से एक किलो चांदी के आइटम जिनमें तागड़ी,चांदी के दो चेन,पायलों की जोडिय़ों के साथ सोने की आइटम जिनमें सोने की दो चेन,अंगूठी,मंगल सूत्रमय पेडेंट,कान बालियां एवं दस हजार की नगदी चोरी कर गए। सरदारपुरा पुलिस इस बारे में सीसीटीवी कैमरों से चोरी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूसरी तरफ शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि डी-141 में रहने वाले महिपाल पुत्र शिवचंद मेहता की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वे अपने पुत्र से मिलने अहमदाबाद गए थे। 8 जून को पड़ौसी ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे हैं। अज्ञात चोर घर से तीन हजार की नगदी के साथ 250 ग्राम चांदी के सिक्के आदि चोरी कर ले गए। घटना में शास्त्रीनगर पुलिस अब तफ्तीश कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews