रोडवेज बस में महिला के बैग से आभूषण चोरी
- घर पहुंचने पर लगा पता
- सिरोही आबूरोड डिपो की बस में हुई वारदात
जोधपुर,अपने पीहर सिरोही से जोधपुर के लिए रोडवेज बस में बैठी एक महिला यात्री के बैग से अज्ञात शख्स सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। महिला यहां जोधपुर पहुंचने के बाद पति के साथ गाड़ी पर बैठ घर चली गई। बाद में बैग संभाला तो आभूषण नदारद थे। महिला के पति ने इस बारे में भगत की कोठी थाने में मामला दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने अब तफ्तीश आरंभ की है। घटना 2 मार्च की है अब केस दर्ज करवाया गया है।
ये भी पढ़ें- गोदाम से कपड़ों की 17 गांठे चुराकर ले जाने वाले दो शातिर गिरफ्तार
पीडब्लूडी में नौकरी करने वाले छगनलाल पुत्र नरसा मेघवाल ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पत्नी सविता अपने सिरोही किसी काम से गई थी। वह 2 मार्च को सिरोही से जोधपुर के लिए एक रोडवेज बस सिरोही आबूरोड आगार में बैठी थी। बस बाद में पाली से होते हुए जोधपुर पहुंची। यह बस पाली बस डिपो पर रुकी तब दो शख्स बस में चढ़े थे। जो उसकी पत्नी के पास में सीट पर आकर बैठ गए। उसकी पत्नी यहां जोधपुर रिक्तियां भैरूजी पर उतरी थी। बाद में वह अपनी पत्नी को लेने गया था। यहां घर पहुंच कर बैग संभाला तो उसमें दो तोला सोने की कंठी,एक तोले की कानों की झूमर जोड़ी नहीं मिले। रिपोर्ट में पाली बस डिपो से चढ़े उन दो शख्स पर अब आभूषण चोरी का संदेह जताया गया है। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। जिस पर अब जांच आरंभ की गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews