जेवराती सोना तीन सौ रूपए और टूटा,चांदी 61 हजारी

जोधपुर, शहर में अंतरराष्ट्र्रीय बाजार में सोने-चांदी की डिमांड बढऩे के साथ ही कीमत में भी बदलाव का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 300 रुपए घटकर 51,700 पर पहुंच गई है। चांदी प्रति किलो की कीमत में 400 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद 1 किलो चांदी की कीमत 61,600 रह गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार बाजार में बदलाव का यह दौर एक सप्ताह तक जारी रहेगा। इसके बाद कीमती धातुओं के भाव स्थिर हो सकते हैं।

शहर में सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जेवरात सोना 10 ग्राम 24 कैरेट की कीमत घटकर 51 हजार 700 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 49 हजार 600 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 41 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 61 हजार 400 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि दुनिया भर में निवेश मांग कम होने से अंतरराष्ट्र्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत में बदलाव शुरू हो गया है। घरेलू बाजार में वेडिंग सीजन शुरू होने से सोने की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन अंतरराष्ट्र्रीय बाजार में हो रहे बदलाव की वजह से जल्दी ही एक बार फिर सोने-चांदी के भाव तेजी से बढ़ सकते हैं। फिलहाल घटते दामों से आमजन का इसकी तरफ रूझान बढ़ रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews