जेठूते ने काकी के सिर पर मारी थी लाठी,गहने रुपए लूट ले गया
-ब्लाइंड मर्डर
-जर्दा गुटखा उधार नहीं देने पर दिया वारदात को अंजाम
जोधपुर,जिले के ग्रामीण क्षेत्र मतोड़ा में बेेंदों की ढाणी भादा में हुई एक वृद्धा की हत्या के आरोप में उसके जेठूते को पकड़ा गया है। उसकी काकी ने उधार ने जर्दा गुटखा देने से मना किया तो उसने सिर पर लाठी मार कर गहने नगदी लूट कर ले गया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि गांव भादा में एक महिला की हत्या व हत्या के बाद लूट के मुख्य अभियुक्त प्रेमाराम पुत्र मुलाराम जाट निवासी बेंदो की ढाणी भादा पुलिस थाना मतोड़ा को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लूटे गए रुपए व गहने बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- गर्भवती हुई तो निकाह से कर दिया इंकार,यौन शोषण
यह है मामला
पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि प्रहलादराम पुत्र देवाराम जाट निवासी भादा मतोड़ा ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह 28 फरवरी को पत्नी के साथ ट्यूबवैल पर कृषि कार्य करने गये हुए थे। घर पर पिताजी देवाराम, बड़ा भाई किशनाराम व मेरी माता अनोपीदेवी थे। सुबह पिताजी देवाराम व भाई किशनाराम दोनों नरेगा पर चले गए। घर पर मेरी माता अनोपीदेवी अकेली ही थी। मेरे घर में छोटी मोटी किराणा के सामान व जर्दा,तम्बाकू, बीड़ी की दुकान है,जिसको मेरी मां चलाती है। करीब 12 बजे मेरी पिताजी घर आए तब मां नहीं दिखीं तो दुकान का दरवाजा बाहर से बंद था। जिसको पिताजी ने खोलकर देखा तो मेरी मां अन्दर खून से लतपथ गिरी हुई पड़ी थी। जिस पर पिताजी ने मुझे फोन कर बुलाया। उनके सिर में बाई तरफ चोट से खोपड़ी टूटी हुई थी और खून निकल रहा था।किसी व्यक्ति ने किराणा के सामान लेने के बहाने घर में घुसकर मेरी मां को अकेली देखकर उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए व कानों की मुरकिया व अन्य गहने लूट कर ले गया।
इसे भी पढ़िए- आधी रात को सवारियों की बात पर भिड़े टैक्सी चालक
पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना का पर्दाफाश कर इसमें शरीक अज्ञात बदमाशों की तलाश व गिरफ्तारी बाबत निर्देश दिए गए। इस पर संदिग्ध आरोपी प्रेमाराम पुत्र मुलाराम जाट निवासी बेंदो की ढाणी भादा मतोड़ा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। इस पर अभियुक्त प्रेमाराम ने अनोपी देवी जाट के साथ में मारपीट करना हत्या करना स्वीकार किया। अभियुक्त ने घटना के बाद में दुकान में रखे 10030 रुपए और गहनों में एक जोड़ी मुरकिया,एक कान का लूंग,तीन चांदी की अंगुठिया, व पांच चांदी के सिक्केे लूट कर साथ में ले जाना बताया।
यह भी देखें- बाड़मेर में हत्या का फरार मुल्जिम चौखा मेें पकड़ा,हथियार बरामद
इस कारण की हत्या
28 फरवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे अभियुक्त प्रेमाराम अपनेे चाचा देवाराम के घर पर जर्दा,तम्बाकु लाने के लिए गया। उस समय देवाराम घर पर नहीं थे जो राहत कार्य पर गये हुए थे। अभियुक्त प्रेमाराम की काकी अनोपी देवी अकेली ही घर के बाहर काम कर रही थी। अभियुक्त ने अनोपी देवी को तम्बाकू की पुड़ी देने के लिए कहा तो अनोपी देवी ने बताया पहले के बकाया 70 रुपये दे,तो अभियुक्त ने उनको रुपये देने का कहा,जिस पर अनोपी देवी अपने घर के अन्दर बने दुकान के कमरे में गई। अभियुक्त भी पीछे पीछे घर के अन्दर दुकान वाले कमरे के दरवाजे पर आ गया। वहां जाकर अभियुक्त ने उधार के बकाया 70 रुपये देने से मना कर दिया और कहा कि अभी मेरे पास में रुपये नहीं हैं,शाम को लाकर दे दूंगा। जिस पर अनोपी देवी ने अभियुक्त प्रेमाराम को जर्दा देने से मना कर दिया और धक्का देकर बाहर जाने के लिए कहा। उस समय अभियुक्त ने सोचा कि काकी अनोपी आज अकेली है, घर पर कोई नहीं है। दुकान में रुपए गहने आदि होंगे, काकी अनोपी देवी को मारकर रुपयों गहनों की लूट कर लेता हूं। तब अभियुक्त ने दुकान बाहर चौक में रखी लाठी से अपनी काकी अनोपी देवी के सिर में गहरी चोट मारी जिससे वो बेहोश होकर नीचे फर्श पर गिर गई। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस की टीम में मतोड़ा थानाधिकारी मगाराम,कांस्टेबल भारमलराम, राकेश,पीथाराम,देवी सिंह,मनोहरराम एवं रेखाराम शामिल थे।
इन लाइनों को टच कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews