जोधपुर में चुराई जीप,महाराष्ट्र में पकड़ा गया
जोधपुर,शहर के झंवर पुलिस थाना क्षेत्र में बीस दिन पहले एक जीप चोरी हुई थी। पुलिस ने शातिर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि महाराष्ट्र्र से वाहन चोर पर्वतसिंह को जीप सहित दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- साझेदारी में साइकिल का कारोबार शुरू किया,कंपनी को पहुंचाया 50 लाख का नुकसान
उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर 2022 को परिवादी दइपड़ा खिंचियान निवासी उमाराम पुत्र खंगारराम सुथार ने थाने में केस दर्ज कराया था कि घर के चौक में खड़ी जीप अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गए हैं। इसके बाद जांच शुरू की और वाहन जीप व अज्ञात मुल्जिम की तलाश शुरू की गई। तकनीकी सहायता से संदिग्ध आरोपी का पता लगाकर थाना स्तर पर आरोपी पर्वत सिंह की तलाश जोधपुर,समदडी,पाली,गुजरात,मध्य प्रदेश व सूरत में की।
इस दौरान पता चला कि आरोपी अमलनेहर जिला जलगांव महाराष्ट्र में है। पुख्ता सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अमलनेर जिला जलगांव महाराष्ट्र्र पहुंची। यहां आरोपी दइपड़ा खिंचियान निवासी पवर्त सिंह पुत्र मदनसिंह राजपूत को वांछित जीप सहित अमलनेहर जिला जलगांव महाराष्ट्र से दस्तयाब कर जोधपुर लाए। आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews