जोधपुर, विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा मंगलवार को अणदाराम स्कूल से डाली बाई चौराहा तक सड़कमें किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
प्रवर्तन अधिकारी अमर सिंह रतनू ने बताया कि उपायुक्त पश्चिम के निर्देशानुसार अणदाराम स्कूल से डालीबाई मंदिर चौराहा तक मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण केे दौरान अतिकर्मियों द्वारा अणदाराम स्कूल से डालीबाई मंदिर चौराहा तक सड़क भाग के दोनों तरफ साईन बोर्ड, टेबल कुर्सी, चाय का केबिन, काउण्टर, लोहे के स्टैण्ड, पत्थर, सब्जी के ठेले व अस्थाई दुकानें, चाय नाश्ते के ठेले, किराणा सामान, इलेक्ट्रीक सामान, आदि से अतिक्रमण किया हुआ था।जिस अतिक्रमण को सड़क सीमा व फुटपाथ से हटाकर सड़क सीमा व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मौके पर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में सड़क सीमा व फुटपाथ पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें । उक्त कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम संतोष पंवार मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद थे।