jda-issued-104-leases-in-village-sangriya-camp

जेडीए ने ग्राम सांगरिया के शिविर में जारी किए 104 पट्टे

जोधपुर,जेडीए आयुक्त नवनीत कुमार के निर्देशानुसार ग्राम सांगरिया के नवीन अनुमोदित खसरा संख्या 213, 214/1 मय बट्टा नम्बर का सुओ- मोटो ले आउट पास करते हुए एवं पूर्व अनुमोदित खसरों व योजनाओं हेतु सोमवार को आनन्द नगर पार्क में शिविर का आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक भूराराम चौधरी द्वारा शिविर का निरीक्षण करते हुए जेडीए उपायुक्त जोन 3 रवीन्द्र कुमार एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कुल 104 पट्टों का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें- 5 फरवरी को होने वाले श्रीराम जानकी सर्वजातीय विवाह की तैयारियां जोरों पर

जेडीए उपायुक्त जोन 3 रवीन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार 13 दिसम्बर को भी आनन्द नगर पार्क में ही ग्राम सांगरिया के नवीन अनुमोदित खसरा संख्या 213,214/1 मय बट्टा लग एवं पूर्व में अनुमोदित योजनाओं हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा सोमवार को शिविर के दौरान आमजन के पट्टे जारी,नाम हस्तांतरण, भवन निर्माण अनुमति,उपविभाजन एवं पुनर्गठन,लीज राशि से जमा कराना इत्यादि 180 आवेदनों का निस्तारण करते हुए कुल 104 पट्टों का वितरण किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews