जेडीए ने चौखा में किया अतिक्रमण ध्वस्त,खोखरिया में अवैध निर्माण करवाया बंद

जोधपुर,जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम चौखा स्थित बाॅम्बे योजना में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार उपायुक्तगण द्वारा अपने-अपने जोन में नियमित रूप से अवैध काॅलोनियों,पार्किंग में निर्मित बहुमंजिला इमारतों, सड़क के अतिक्रमणों,अवैध,अनाधिकृत निर्माण तथा विभिन्न अन्य अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमरसिंह रतनू ने बताया कि जेडीए द्वारा ग्राम चोखा स्थित बाॅम्बे योजना का मौका निरीक्षण के दौरान योजना के पार्क एवं सड़क में लगभग 4 बीघा भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा कच्ची-पक्की चारदीवारी कर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाते हुए जेडीए की योजना को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जेडीए ने चौखा में किया अतिक्रमण ध्वस्त,खोखरिया में अवैध निर्माण करवाया बंद

प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत ने उपायुक्त उत्तर चंचल वर्मा के निर्देशानुसार तहसीलदार राकेश जैन के निर्देशन में ग्राम खोखरिया के खसरा संख्या 52 का मौका निरीक्षण के दौरान गैर मुमकिन आगोर में लगभग 3 बीघा में पत्थर की पट्टियां लगाकर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया तथा सख्त हिदायत दी गई कि बिना सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करें।

इसी प्रकार उपायुक्त पूर्व अनिल पूनिया के निर्देशानुसार ग्राम खोखरिया के खसरा संख्या 194 के मौका निरीक्षण के दौरान सड़क भाग मेें रैम्प,चबूतरी, पेड़-पौधों इत्यादि तथा खसरा संख्या 191/2 व 194 की सीमा पर भी सड़क में दीवार का अवैध अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि 3 दिवस में स्वयं के स्तर पर उक्त अवैध अतिक्रमण हटा लें अन्यथा जेडीए नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही करेगा। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षण अनिल शर्मा, पटवारी पूर्व किशोर सिंह, पटवारी पश्चिम अमृतलाल गुजर,पटवारी सुरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता महेश आदेश्वर मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews