शहर में निकाली जन औषधि प्रतिज्ञा यात्रा

जोधपुर,हर साल की तरह इस साल भी जन औषधि दिवस का जश्न 1 मार्च से 7 मार्च तक मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का अभियान है गरीब को सस्ती दवा मिले कोई भी गरीब दवा के बिना वंचित न रहे। इसके लिए गुरुवार को जन औषधि प्रतिज्ञा यात्रा आयोजित की गई।

यह भी पढ़िए- होली पर ट्रेनों के डिब्बों में की अस्थाई बढोतरी

जन औषधि मित्र महेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि यह पैदल यात्रा प्रात: 7.30 महात्मा गाँधी अस्पताल के गेट नं. 1 से जालोरी गेट चौराहा से होते हुए शनिचरजी का थान तक होते हुए जालोरी गेट पर सम्पन्न हुई। जिसमें आमजन के लिए जन औषधि की जेनेरिक दवाई का प्रसार प्रचार किया। इस जन जागृति अभियान का शुभारम्भ राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत,जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन व राज्य मंत्री प्रो. महेन्द्र सिंह राठौर,पूर्व महापौर घनश्याम ओझा,विशिष्ट सर्जन व विहिप प्रांत अध्यक्ष डॉ रामगोयल व विहिप राम नवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष व विशिष्ट फिजिशियन डॉ. केआर डऊकिया,आईएमए के सदस्य डॉ खेमराज वर्मा के आतिथ्य में जन औषधि प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में पीएमबीआई के नोडल अधिकारी दिवांशु शर्मा व केन्द्र संचालक सुमित सोनी,अरूण जोशी,महेन्द्र उपाध्याय,धनेश जैन, जय सिंह आदि मौजूद थे।

यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews