Doordrishti News Logo

जन आधार समस्याओं का स्थानीय स्तर पर शीघ्र निस्तारण हो-जैन

जयपुर,जन आधार समस्याओं का स्थानीय स्तर पर शीघ्र निस्तारण हो- जैन। आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि आम जन की जन आधार से सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही प्रभावी रूप से किया जाए। जैन आर्थिकी व सांख्यिकी निदेशालय में जन आधार की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्तर के साथ ही जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी आमजन की जन आधार से सम्बंधित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जन आधार के संयुक्त निदेशक सीता राम स्वरुप ने बताया कि वर्तमान में राज्य स्तर पर जन आधार हेल्प डेस्क संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से राज्य के निवासी 0141- 2850287 और 0141-2923377 पर कार्यालय समय में संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर रहे है।शासन सचिव,आयोजना के निर्देशानुसार इस हैल्पडेस्क का अब नेटवर्क के रूप में विस्तार करते हुए इसे प्रत्येक जिले और प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी स्थापित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जन आधार योजना के माध्यम से राज्य में जनकल्याण की सभी योजनाओं का लाभ सरलता एवं सुगमता से लाभार्थियों के खाते में या उनके घर के समीप ही हस्तांतरित किया जा रहा है। वर्तमान में जन आधार पोर्टल के माध्यम से राज्य और केंद्र की 160 से अधिक योजनाओं एवं सेवाओं की प्रदायगी की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: