जिला व ब्लॉक स्तर पर जनआधार हेल्प डेस्क स्थापित
जन आधार से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण होगा
जोधपुर,जिला व ब्लॉक स्तर पर जनआधार हेल्प डेस्क स्थापित। आमजन की जनआधार से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिला व ब्लॉक स्तर पर जन आधार हेल्प डेस्क व जन आधार प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें – अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर 2 मई को दोबारा मतदान
अतिरिक्त जिला जनआधार योजना अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जोधपुर मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि आमजन की जन आधार से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जिला कार्यालय (संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग,कमरा नम्बर 5) एवं प्रत्येक ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में जन आधार हेल्प डेस्क एवं जन आधार प्रकोष्ठ गठित कर कार्मिक नियुक्त किए हैं।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews