Doordrishti News Logo

जोधपुर, जामिया उर्दू अलीगढ़ की 2022 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं। परीक्षा केन्द्र प्रभारी मोहम्मद मसीहुज्जमा कादरी ने बताया कि जामिया उर्दू अलीगढ़ की अदीब, अदीब माहिर, अदीब कामिल, अदीब फाजि़ल, मोअल्लिम, मॉस कम्यूनिकेशन डिप्लोमा आदि विभिन्न कोर्सेज़ की परीक्षाओं के फॉर्म स्थानीय परीक्षा केन्द्र दारूल उलूम इस्हाकिया, मोहल्ला खैरादियान में व्यक्तिगत रूप से दोपहर 2 से 3 बजे के बीच उपस्थित होकर इच्छुक परीक्षार्थी भर सकता है।

Portable juicer👆

उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई तथा विलम्ब शुल्क के साथ 14 अगस्तओ रहेगी। स्थानीय केन्द्र पर परीक्षा फार्म भरवाने की व्यवस्था की गई है। अदीब माहिर कोर्स की अवधि 2 साल और अदीब कामिल कोर्स की अवधि 3 साल निर्धारित है।

अधिक जानकारी के लिए परीक्षा केन्द्र प्रभारी मोहम्मद मसीहुज्जमा कादरी से 9829494792 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

>>>आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज जोधपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक हुए