जलशक्ति मंत्री शेखावत सीकर, चूरू, नागौर, बीकानेर के दौरे पर रहे

जोधपुर, केंद्रीय जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार राजस्थान के प्रवास पर रहे। शेखावत सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचे और बाद में सड़क़ मार्ग से सीकर पहुंचे और सालासर पहुंचकर सालासर धाम के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। जयपुर से सीकर आते समय मार्ग में केन्द्रीय मंत्री शेखावत का भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने अनेक स्थानों पर गर्म जोशी से स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री ने सीकर में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान सीकर भाजपा और सभी मोर्चा कार्यकर्तााओं ने केन्द्रीय मंत्री का अभिनंदन किया। शेखावत दिल्ली से हवाई मार्ग से रवाना होकर सुबह 8.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। बाद में सड़क़ मार्ग से चौमू रींगस पलसाना सीकर पहुंचे।

जलशक्ति मंत्री शेखावत सीकर, चूरू, नागौर, बीकानेर के दौरे पर रहे

जयपुर से सीकर जाते समर्य मार्ग में ग्राम पंचायत मालाकाली सरपंच धर्म सिंह बिजारनिया व ग्राम पंचायत बावड़ी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया के नेतृत्व में रींगस के मील तिराहे स्थित सत्कार होटल पर ग्रामवासियों ने माँ दुर्गा माता की प्रतिमा भेंट कर माल्यार्पण करके स्वागत किया। ग्राम पंचायत मालाकाली सरपंच धर्म सिंह बिजारनिया ने ग्राम पंचायत मालाकाली भोपतपुरा में जल व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने जल्द ही इसको दुरस्त करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भाजपा विस्तारक राकेश शर्मा, गोगराज निठारवाल, तेजपाल सिंह शेखावत,अजीत सिंह शेखावत,राहुल शेखावत,रामेश्वर कुड़ी, रतन मील, सुरेश गढवाल,श्योपाल रुलानिया, विजयपाल पावण्डा सहित अनेक ग्रामवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नवनिर्मित कार्यालय की बनावट को परखा

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीकर में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान सीकर भाजपा पदाधिकारियों एवं विभिन्न मोर्चा की ओर से केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इससे केन्द्रीय मंत्री अभिभूत हो गए। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने सीकर में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय की बनावट को परखा और कहा कि निश्चित ही एक बेहतर व्यवस्था के लिए यह कार्यालय उपयुक्त है।

सालासर धाम के किए दर्शन

केन्द्रीय मंत्री शेखावत आज सालासर पहुंचे और सालासर धाम में बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने देश एवं प्रदेश  में खुशहाली की कामना की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews