जैसलमेर बस दुखांतिका: एक और घायल ने तोड़ा दम अब तक 29 मौतें

डेढ़ माह बाद भी नहीं थम रहा जैसलमेर बस हादसे में मौतों का सिलसिला

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जैसलमेर बस दुखांतिका: एक और घायल ने तोड़ा दम अब तक 29 मौतें। जैसलमेर बस हादसे के डेढ़ माह बाद भी मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस हादसे में घायल हुए एक और यात्री की मौत हो गई है। हादसे में अब तक 29 मौतें हो चुकी है।

इसे यहां क्लिक कर पढ़ें – नाकाबंदी व गश्त में चैक किए 289 संदिग्ध वाहन

जानकारी के अनुसार जोधपुर एम्स में इलाज करवा रहे एक और घायल यात्री उबेदुला (50) पुत्र सुमार खान की मौत हो गई है। मृतक उबेदुला पोकरण स्थित गोमट गांव के रहने वाले थे। गंभीर रूप से झुलसे उबेदुला का लंबे समय से एम्स में इलाज चल रहा था। रविवार को उनके निधन के बाद परिजन शव को उनके पैतृक गांव गोमट लेकर गए, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

उबेदुला केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान,जैसलमेर में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे। वो जैसलमेर से पोकरण इसी बस में आते-जाते। परिवार में पांच बेटियां और पत्नी है।

14 अक्टूबर को हुआ था हादसा 
सनद रहे कि यह हृदय विदारक घटना 14 अक्टूबर को जैसलमेर से लगभग 15 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास हुई थी। जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक निजी एसी स्लीपर बस में दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई थी। हादसे के तुरंत बाद करीब बीस लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी,जबकि 16 अधिक यात्री गंभीर रूप से झुलस गए थे। बाद में नौ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक के बाद एक हो रही मौतों ने इस भीषण हादसे के घावों को फिर से हरा कर दिया है।