कोरोना काल में लगातार हमने समाज सेवा की है
जोधपुर, सारथीसंग संस्था की ओर से बुधवार को राशन किट वितरण किए गए संस्था सचिव गरिमा सोलंकी ने बताया कि पूर्व की भांति हमने 41 मध्यम वर्गीय परिवारों एवं प्रवासियों को राशन किट वितरित किए साथ ही सुदर्शन संस्था की तरफ से काढ़ा तथा मास्क भी वितरित किया गया इस अवसर पर सुदर्शन सेवा के अध्यक्ष रतन काका, महामंत्री कमलेश गहलोत, जोधपुर बीजेपी मीडिया प्रभारी जगदीश धानदिया,रितेश भंडारी (पूर्व त्रिपोलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष), रामेश्वर निकुंब,दीपक सोलंकी (लतिका बिल्डर्स),विनोद महेश्वरी, वसुधा निकूब (महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बीजेपी), मीना सांखला, कमलेश गोयल, मीना परिहार, सुनीता सोलंकी, शशि कुमार सोलंकी, चंद्ररेखा भाटी, आशा भाटी, लक्ष्मी सिनवाडिया आदि समस्त सारथीसंग परिवार उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – बरकतुल्ला खां स्टेडियम के विकास को लगेंगे पंख