Doordrishti News Logo

सूर्यनगरी में जल्द आएगा आईस्टार्ट इन्क्यूबेटर-आयुक्त संदेश नायक

संभाग स्तरीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजन

जोधपुर, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से जोधपुर संभाग के उद्यमीयों महिला स्वयं सहायता समूह और उभरते स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार को मुख्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में एक दिवसीय संभाग सारीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजना किया गया।

सूर्यनगरी में जल्द आएगा आईस्टार्ट इन्क्यूबेटर-आयुक्त संदेश नायक

सूर्यनगरी में जल्द आएगा आईस्टार्ट इन्क्यूबेटर

कार्यशाला का शुभारंभ सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग के आयुक्त संदेश नायक ने किया। नायक ने आईस्टार्ट राजस्थान के बारे में बताते हुए प्रतिभागियों को आईस्टार्ट कार्यक्रम से जुड़ने और अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी बताया कि सूर्यनगरी में आईस्टार्ट का दायरा बढ़ाने के लिए आईस्टार्ट इन्क्यूबेटर का शुभारम्भ जल्द ही किया जाएगा।

सूर्यनगरी में जल्द आएगा आईस्टार्ट इन्क्यूबेटर-आयुक्त संदेश नायक

प्रतिभागियों ने आईस्टार्ट प्रोग्राम की  जानकारी ली

कार्यशाला में 250 से अधिक प्रतिभागियों को दो अलग-अलग सत्रों में आईस्टार्ट प्रोग्राम से संबंधित जानकारी दी गई। पहले सत्र में उपस्थित स्टार्टअप एवं उद्यमीयों को मेंटर पवन सिंघल ने आईस्टार्ट प्रोग्राम के तहत दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया तथा मेंटर राकेश राव ने बताया कि स्टाटअप्स किस तरह से अपने बिजनेस आईडिया को कार्यान्वित करें। कम्पनी फॉर्मेशन, बैंडिंग, मार्केटिंग एवं एमवीपी प्रोडक्ट फिट जैसे विषयों पर जानकारी दी।

इस सत्र में अमित पुरोहित, प्रोग्राम मैनेजर आईस्टार्ट द्वारा पेनल चर्चा का संचालन किया गया जिसमे डॉ प्राची गौड़, स्टेट प्रसिडेन्ट वूमेन इण्डिया चैम्बर ऑफ कार्मस एण्ड इंडस्ट्री, रिचा शर्मा, फाउण्डर एण्ड सीईओ, द बुक कैफे एवं अंकुर शर्मा निदेशक सेन्ट्रल एकेडमी जोधपुर एज्युकेशन सोसाईटी ने भाग लिया व अपने विचार व्यक्त किये। सत्र के दौरान जोधपुर स्थिति स्टार्टअप्स ने अपने आईडिया भी साझा किए।

दूसरे सत्र में स्वयं सहायता समूहों की 150 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें से 50 आइस्टार्ट राजस्थान से पंजीकृत थी। आइआइटी जोधपुर से प्रो. मनोज चौधरी ने कार्याशाला में उपस्थिति देकर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपने कौशल को निखारने और कॅरियर बनाने के साथ-साथ अपनी आजीविका के अवसरों को और अधिक समृद्ध बनाने का आह्वान किया।

पैनल चर्चा में उद्यमियों को मिली जानकारी

जोधपुर में उभरते उद्यमीयों एवं स्वयं सहायता समूहों को सही दिशा कैसे प्रदान की जाए इसपर पैनल चर्चा की गई। पैनल चर्चा में तपन कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रभारी अधिकरी स्टार्टअप) रूमा देवी,डॉ रोहिनी शर्मा एवं अगरेश नागर ने भाग लिया व अपने विचार व्यक्त किए। एसीपी (इन्क्यूबेटर सेंटर,जोधपुर) जय प्रकाश ज्याणी भी उपस्थित थे। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा 25 से भी अधिक उत्पादों को कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया गया।

कार्यशाला में योजनाओं और नीतियों पर हुई चर्चा

इस कार्यशाला में स्टार्टअप से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रम यथा राजस्थान स्टार्टअप कार्यक्रम,स्कूल स्टार्टअप, आइंस्टार्ट रूरल कार्यक्रम सहित अन्य फंड नीतियों एवं उनसे जुड़े लाभों के बारे में युवा उद्यमियों को जानकारी प्रदान करते हुए इस कार्यक्रम का समापन तपन कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रभारी अधिकरी स्टार्टअप) द्वारा किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: