इस्कॉन की जगन्नाथ रथयात्रा 7 को
जोधपुर,इस्कॉन की जगन्नाथ रथयात्रा 7 को। इस्कॉन जोधपुर की ओर से जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन रविवार 7 जुलाई को किया जायेगा।
यह भी पढ़ें – पूना गए वृद्ध ने मोबाइल पर देखे सीसीटीवी फुटेज,चोरी का लगा पता
यह रथयात्रा 7 जुलाई की सायं चार बजे आदर्श विधा मंदिर प्रतापनगर गेट नम्बर 2 से शुरू होकर आखलिया चौराहा, बॉम्बे मोटर सर्कल,जालोरी गेट,गोल बिल्डिग, सरदारपुरा बी रोड़, सत्संग भवन, जलजोग चौराहा,12 वीं रोड चौराहा, बॉम्बे मोटर सर्किल,आखलिया चौराह होते हुए आदर्श विधा मंदिर प्रतापनगर प्रांगण में पहुंच कर संपन्न होगी। शोभायात्रा समापन के बाद भक्तों को प्रसादी का वितरण किया जाएगा।