आकस्मिक निरीक्षण में पांच ई-मित्र पर अनियमितता पायी गई
जोधपुर, जिले के ई-मित्र धारकों के आकस्मिक निरीक्षण में पांच ई-मित्र धारकों पर अनियमितता पाई जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक महेन्द्र चौधरी ने बताया कि माह फरवरी में किए गए आकस्मिक निरीक्षण में प्रमिला सुथार खिंचन कियोस्क पर दर सूची चस्पा नहीं होने पर 1000 रूपये की शास्ति एवं दर से अधिक राशि वसूलने पर 1000 रूपये की शास्ति के साथ ही 15 दिन के लिए अस्थाई बंद करने की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार महादेव ई-मित्र फलौदी खींचन पर दर सूची चस्पा नहीं होने पर 1000 रूपये की शास्ति, शिव ई-मित्र फलौदी पर दर सूची चस्पा नहीं होने पर 1000 रूपये एवं दर से अधिक राशि वसूलने पर 1000 रूपये शास्ति के साथ ही 15 दिन के लिए अस्थाई बंद करने, करण माली परिहार डिजीटल फलौदी मेंं दर से अधिक राशि वसूलने पर 1000 रूपये की शास्ति एवं 15 दिन के लिए अस्थाई बंद करने एव विश्वकर्मा ई-मित्र फलौदी पर दर से अधिक राशि वसूलने पर 1000 रूपये की शास्ति एवं 15 दिन के लिए अस्थाई बंद की कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि ई-मित्र से सेवा लेते समय सभी सेवा की ऑनलाइन रसीद प्राप्त करने व रसीद में अंकित अनुसार ही राशि का भुगतान करें। किसी ई-मित्र के द्वारा ठप्पा, मोहर, स्टाम्स, सील बिलों पर लगाया जाता है या निर्धारित दर से ज्यादा राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत सूचना प्रौ़द्योगिकी और संचार विभाग, सूचना केन्द्र के पास हाईकोर्ट पर लिखित में ई-मेल से कर सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews