Doordrishti News Logo

अनुसंधान अधिकारी और थानाधिकारी पर 21 किलो पिस्ता खुर्दबुर्द करने का आरोप

  • दो साल पहले कार दुर्घटनाग्रस्त हुई
  • चार्जशीट पेश की,मगर पिस्ता का जिक्र नहीं
  • ट्रक का चालक भी किसी और को बता कर अन्य को मुल्जिम बनाया

जोधपुर,अनुसंधान अधिकारी और थानाधिकारी पर 21 किलो पिस्ता खुर्दबुर्द करने का आरोप। शहर के मंडलनाथ स्थित सुचेता कृपलानी महाविद्यालय के पास में वर्ष 2022 में एक कार और ट्रक में दुर्घटना हुई थी। कार में सवार चार लोग घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मामले की जांच करवड़ थाने के एक हैडकांस्टेबल द्वारा की गई। मगर जांच सही नहीं करने और कार से 21 किलो पिस्ता गायब करने आरोप अब लगा है। कोर्ट से मिले इस्तगासे में करवड़ थाने के हैडकांस्टेबल और तत्कालीन थानाधिकारी को आरोपी बताया गया है। करवड़ पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय लोक अदालत में 16 बैचों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

मामले को लेकर बड़ाबास मथानिया के श्रवणकुमार पुत्र फूसाराम, गोलीयाली बेरा मथानिया निवासी श्यामसुंदर पुत्र जगदीश,झरबबेरा मथानिया निवासी सुरेश पुत्र झूमर लाल परिहार एवं मथानिया बस स्टेण्ड के पास रहने वाले रवि पुत्र हनुमान गोयल की तरफ से संयुक्त रिपोट दर्ज कराई गई है।इसमें बताया कि 12 दिसम्बर 22 को यह लोग श्रवण कुमार की कार लेकर जोधपुर से मथानिया की तरफ जा रहे थे। तब माणकलाव सुचेता कृपलानी महाविद्यालय के सामने एक ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे तीन गंभीर घायल श्रवण कुमार, श्यामसुंदर एवं सुरेश परिहार को एमडीएम रैफर किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार 13 दिसम्बर को इसमें मुरलीधर पुत्र सोहनलाल की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। जिसकी पहचान मणाई निवासी सुमेर नाई के रूप में की गई थी। वक्त घटना नरपत नाम के एक शख्स ने वीडियो बनाया था जिसमें चालक सुमेर नाई होना प्रतीत हुआ था। इस प्रकरण में जांच करवड़ थाने के हैडकांस्टेबल देवकरण की तरफ से जांच आरंभ की गई।

रिपोर्ट में आरोप है कि हैडकांस्टेबल देवकरण ने जांच सही नहीं की और ट्रक का चालक पुरानी भाखरी बास निवासी मदनलाल को बता कर चार्ज शीट पेश कर दी। चूंकि श्यामसुंदर मथानिया बस स्टेण्ड के पास में न्यू परिहार नाम से मिठाई की दुकान संचालित करता है। उस दिन यह लोग मंडोर मंडी से 21 किलो पिस्ता लेकर लौट रहे थे। कार में पिस्ता था वह खुर्दबुर्द कर दिया गया। जांच अधिकारी को पिस्ता के बारे में जिक्र किया तो कहा कि वह मालखाने में है और चार्जशीट में उसका जिक्र कर दिया गया है। मामले में 16 जनवरी 23 को चार्जशीट पेश की गई थी।

यह भी पढ़ें – सजग रहकर ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मी सम्मानित

रिपोर्ट मेंं परिवादियों ने आरोप लगाया कि हैडकांस्टेबल देवकरण ने सही जांच नहीं की और 21 किलो पिस्ता को खुर्दबुर्द करने के साथ ट्रक का चालक भी किसी और को बताकर मुल्जिम बना दिया। इसमें तत्कालीन थानाधिकारी पर भी आरोप लगाया गया है कि उनकी देखरेख में काम होता है मगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

Related posts:

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025

बीएलओ पर चाकू से हमला

November 18, 2025

स्थायीकरण को लेकर नर्सेज व पैरामेडिकल का प्रदर्शन,रैली निकाली

November 18, 2025

घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम

November 18, 2025

आरपीएस चारण ने भी कराया केस दर्ज: कार में तोडफ़ोड़ और केश चोरी का आरोप

November 18, 2025

ज्वैलरी दुकान में घुसकर आभूषण चुराकर ले जाने का आरोप

November 18, 2025