रविवार को प्रातः 5 से सांय 5 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी

जोधपुर,संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने रविवार 24 अक्टूबर को पटवार परीक्षा की गोपनीयता भंग होने से रोकने व संभावित नकल की रोकथाम के तहत प्रातः 5 से सांय 5 तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश जारी किया है। वॉइस कॉल, ब्रॉडबैंड इंटरनेट, लीज्ड लाइन को छोड़कर अन्य इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। संभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार पटवार परीक्षा की गोपनीयता व संभावित नकल रोक थाम के लिए एवं कानून व्यवस्था के लिए जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्र में 2G, 3G, 4G, डाटा इंटरनेट,बल्क एसएम एस, एमएमएस,व्हाट्सएप,फेसबुक, टि्वटर व अन्य सोशल मीडिया की इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेगी। संभागीय आयुक्त से इस संबंध में पुलिस आयुक्त व जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निवेदन किया गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews