स्पाइन सर्जरी पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप आज़

जोधपुर(डीडीन्यूज),स्पाइन सर्जरी पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप आज़। अंतर्राष्ट्रीय संस्था एओ स्पाइन के तत्वावधान में अस्थि रोग विभाग डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज की ओर से रविवार को एक दिवसीय सेमिनार आयोजन किया जा रहा है।

अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ अरुण वैश्य ने बताया कि इसमें विभिन्न शहरों से स्पाइन सर्जन व्याख्यान देंगे,यह अपनी तरह की एक नई परिपाटी है,इसका नाम हॉस्पिटल बेस्ड सेमिनार रखा गया है जिसमे कार्यक्रम अस्पताल में ही आयोजित किया जाएगा। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एमडीएम में इसका आयोजन होगा मुंबई से डॉ अंकित पटेल,अहमदाबाद से डॉ सागर शर्मा,जयपुर से डॉ तरुण दुसाद एवं डॉ नितिन गोयल,नागौर से डॉ रणजीत,जोधपुर से डॉ नवीन मेवाड़ा,डॉ पीयूष जोशी डॉ लक्ष्मण चौधरी होंगे।

राजस्थान के विभिन्न जिलों से 50 से अधिक प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ बीएस जोधा ने अंतर्राष्ट्रीय संस्था की इस स्पाइन सेमिनार एवं वर्कशॉप के आयोजन को बड़ी उपलब्धि बताया।

जोधपुर में सीजीएचएस केंद्र पर लगाया रक्तदान शिविर

आयोजन सचिव एवं स्पाइन सर्जन डॉ महेंद्र सिंह टाक ने बताया कि इस हॉस्पिटल बेस्ड सेमिनार का मुख्य उद्देश्य ऑर्थोपेडिक एवं न्यूरोसर्जन चिकित्सकों को स्पाइन सर्जरी की बारीकियों के बारे में अवगत कराना इस सेमिनार में स्पाइन की संरचना से लेकर,स्पाइन की बीमारियों को एमआरआई में बारीकी से पढ़ना एवं उसके इलाज के बारे में बताया जाएगा। फिर सर्जिकल वीडियो द्वारा स्पाइन के ऑपरेशन के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझाया जाएगा

कार्यकम के अंत में बोन मॉडल वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमे कृत्रिम तरीके से बने रीढ़ की हड्डी के मॉडल पर विभिन्न ऑपरेशन जैसे कमर के पेडिकल स्क्रू एवं सर्वाइकल के लेटरल मास स्क्रू का प्रदर्शन विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा प्रतिभागियों को करके बताया जाएगा। स्पाइन सर्जन के द्वारा अपने अनुभवों को साझा कर जटिल ऑपरेशन के लिए रखने वाली सावधानियां भी बतायी जाएंगी।