सादगी से मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस

जोधपुर(डीडीन्यूज),सादगी से मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस। आपरेशन सिंदूर के बाद देश में बनी परिस्थिति के मद्देनजर अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस को सादगी से मनाया गया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि इस बार विषम परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्य कार्यक्रम निरस्त कर दिया। यह निर्णय लिया कि सभी अस्पतालों में सादगी से अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाए।

इसे भी पढ़िए – कल से खुलेगी सभी शैक्षणिक संस्थाएं

जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि सभी अस्पतालों में सादगी से अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। जिसके तहत महात्मा गांधी अस्पताल,मथुरादास माथुर अस्पताल,जिला अस्पताल प्रताप नगर सहित सभी अस्पतालों में फ्लोरेंस नाइटिंगेल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। उम्मेद अस्पताल में भी नर्सिंग अधीक्षक रुक्मणी रावल सहित सभी नर्सेज ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल को पुष्पांजलि देकर अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया।

मेड़तिया ने बताया कि संगठन ने नर्सेज हित में निरन्तर एवं सौ प्रतिशत सफल कार्य किए हैं। अलग-अलग अस्पतालों में नर्सेज की विभिन्न समस्याओं का प्रशासन से मिलकर समाधान करवाया गया। मेड़तिया ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राजस्थान में टीचर्स कैडर के बाद में नर्सैज बड़ा कैडर होते हुए भी उन्हें समय पर पदोन्नति नहीं मिलती।

नर्सिंग अधिकारी पद पर सेवा प्रारंभ करके वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद से अधिकांश नर्सेज सेवानिवृत हो जाते हैं जबकि नर्सिंग अधीक्षक, जिला मुख्य नर्सिंग अधिकारी, उपनिदेशक द्वितीय, उपनिदेशक प्रथम जैसे पद सदैव रिक्त होते हुए भी पदोन्नति नहीं मिल पाती। सरकार नर्सेज की इस जायज मांग की ओर संवेदन शीलता से ध्यान दे एवं समय पर डीपीसी करें जिससे नर्सेज को भी पदोन्नति का लाभ मिल सके।

जिस तरह क्रीमिया के युद्ध में फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने घायलों की सेवा की,आज भी वैसी ही परिस्थितियों बनी हुई हैं इसलिए सभी नर्सेज ने वर्तमान की विकट परिस्थितियों में युद्ध जैसे हालात होने पर प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए,किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे सेवा करने की शपथ ली।