पहाड़ियों को हरा भरा करने की तीसरी मुहिम में सघन पौधारोपण
समर्पण इच्छा शक्ति एवं परिश्रम की पराकाष्ठा को यदि कुछ शब्दों में समाहित करने का प्रयास किया जाए तो वो है द ग्रीन वॉल युवा दल।
जोधपुर(डीडीन्यूज),पहाड़ियों को हरा भरा करने की तीसरी मुहिम में सघन पौधारोपण। अजनेश्वर धाम स्थित उजाड़ पहाड़ी को हरा भरा करने की तीसरी मुहिम का आगाज रविवार को हुआ।पौधों की व्यवस्थित रूप से सिंचाई की प्रकिया ड्रिप इरिगेशन (इजराइल पद्धति) के साथ द ग्रीन वाॅल नामक युवाओं के पर्यावरण प्रेमी दल ने रविवार को सिवांचीगेट स्थित अजनेश्वर आश्रम कुमटियों गाल में फैली उजाड़ पथरीली पहाडी को हरा भरा करने के लिए पौधारोपण की शुरुआत की।
इसे भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं को किया पुरस्कृत
मियावाकी तकनीक से दो सघन लघु वनों के सफल क्रियान्वयन के बाद ये तीसरा मौका है जब पहाड़ी जंगल बनाया जा रहा है।अजनेश्वर आश्रम के गादीपति शांतेश्वर के सानिध्य में सम्पन्न हुए इस पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक अतुल भंसाली,समाज सेवी सुधीर अग्रवाल,मयंक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,उमेश लीला,दीपक अग्रवाल,क्षत्रीश महर्षि मुबारक एवं अन्य अतिथि सम्मिलित हुए।
इस अभियान से प्रभावित होकर विधायक भंसाली ने दस लाख पौधों का जंगल बनाने की इच्छा जाहिर की तथा शांतेश्वर महाराज ने इन युवाओं के कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य लोगों को भी इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य विवेक अग्रवाल,राजा बिडला,राम पंवार, लक्ष्मण लुणावत,हरीश डाबी,सुधीर शारडा,आनंद राठी एवं निर्मल, अमित के दिशा निर्देशों में वृक्षारोपण एवं वनों की आवश्यकता समझते हुए अतिथियों एवं अन्य महानुभावों द्वारा सघन पौधारोपण किया गया।