रिको क्षेत्र में एल्कलाइन वेस्ट वॉटर लाइन का कार्य तेज करने के निर्देश

  • जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के सीवरेज,ड्रेनेज एवं रिको प्रोजेक्ट कार्यों का किया निरीक्षण

जोधपुर(डीडीन्यूज),रिको क्षेत्र में एल्कलाइन वेस्ट वॉटर लाइन का कार्य तेज करने के निर्देश। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को शहर में आरयूआईडीपी (राजस्थान अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट) के तहत संचालित विभिन्न सीवरेज,ड्रेनेज एवं रिको प्रोजेक्ट के कार्य स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

अग्रवाल ने आर्मी तिराहे पर चल रहे सीवरेज कार्य का अवलोकन करते हुए इसे शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। आरटीओ क्षेत्र में नाले की दिशा में बहाव बनाए रखने के लिए गणेश होटल से सारण नगर आरओबी तक अस्थायी नाले के निर्माण का आदेश दिया। इसके अतिरिक्त सारण नगर पुलिया से जगमालजी पेट्रोल पंप तक लगभग 1 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में पानी व बिजली की लाइनों को शिफ्ट करने हेतु डिस्कॉम एवं पीएचईडी को निर्देश दिए गए ताकिआरयूआईडीपी द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व स्थायी नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।

इसी प्रकार जगमालजी पेट्रोल पंप से जोजरी नदी तक वाया महादेव नगर लगभग 4 किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण को भी वर्षा ऋतु के आरंभ से पहले पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। महादेव नगर में जोजरी नदी पर तीन स्पान के पुलिये का निर्माण भी इसी अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

भैरव नाला कार्य प्रगति की समीक्षा:-
अग्रवाल ने भैरव नाले का भी मौका निरीक्षण किया,जो तनावड़ा फांटा से जोजरी नदी तक लगभग 6 किलोमीटर लंबा है। इस नाले का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष बचे कार्य को भी आगामी वर्षा ऋतु से पहले हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त रिको क्षेत्र में एम्स से सीईटीपी प्लांट तक एल्कलाइन वेस्ट वॉटर लाइन डालने के कार्य की समीक्षा करते हुए अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा अपनी यूटिलिटीज को शीघ्र शिफ्ट किया जाए ताकि आरयूआईडीपी समयबद्ध तरीके से यह कार्य भी पूर्ण कर सके।

अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लगेगी फोटो प्रदर्शनी

निरीक्षण के अंत में जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय और तत्परता के साथ कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आगामी मानसून से पूर्व समस्त अधोसंरचनात्मक कार्यों को पूर्ण कर नागरिकों को राहत प्रदान की जा सके।

निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता लक्ष्मण पंवार,जोधपुर विकास प्राधिकरण के डाइरेक्टर इंजीनियर महेन्द्र सिंह पंवार, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता संजीव माथुर,पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता,जोविप्रा की उपायुक्त अदिति पुरोहित,रामजी भाई कल्वी तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025