जन सुनवाई में प्रकरणों के त्वरित समाधान के निर्देश
शहर विधायक अतुल भंसाली व सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर में की जन सुनवाई
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। शहर विधायक अतुल भंसाली व सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग में जन सुनवाई किया। इस मौके पर उन्होंने नागरिकों की शिकायतें सुनीं और दोनों विधायकों ने आश्वासन दिया कि नागरिकों की सड़कों के मरम्मत व निर्माण का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्यवाही की जाएगी।
इसे भी पढ़िए – प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास जरूरी-राज्यपाल
विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि जन सुनवाई हमारे शहर के विकास में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें नागरिकों के मुद्दों को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए। हमें प्रशासन से तुरंत समाधान की अपेक्षा रखनी चाहिए।
सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने कहा कि हमारी यह संयुक्त पहल दर्शाती है कि विकास की प्रक्रिया में जनता की भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण है। हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन भी इस पहल का सम्मान करते हुए कार्यवाही में तेजी लाएगा। दोनों विधायकों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार हर नागरिक तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये संकल्पबद्ध है।
जन सुनवाई में उपस्थित नागरिकों ने विधायकों के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके द्वारा उठाया गया यह मुद्दा प्रशासनिक ध्यान का केंद्र बनेगा। नागरिकों ने बताया कि अब वे भी अपने सुझाव और शिकायतें निर्भीकता से प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे विकास कार्यों में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।