जोधपुर, जेडीए आयुक्त कमर चौधरी द्वारा सघन शनिवार अभियान के तहत, ज़ोन दक्षिण के विभिन्न पार्कों, मुख्य मार्गों और प्राधिकरण की योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

Inspection of parks, main thoroughfares, plans and community buildings of Zone South

सघन शनिवार के तहत आयुक्त द्वारा गौरव पथ रोटरी चैराहा से 12वीं रोड चौराहा, दल्ले खां की चक्की से मेडिकल काॅलेज रोड, एमडीएम सर्किल से शास्त्री नगर रोड तथा शास्त्री सर्कल का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये तथा शास्त्री सर्कल के रख-रखाव, सौन्द्रर्यकरण एवं आवश्यक कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये तथा साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर की।

Inspection of parks, main thoroughfares, plans and community buildings of Zone South
आयुक्त द्वारा कुड़ी भगतासनी स्थित आदर्श पार्क में सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान उक्त स्थान पर जनसुविधाओं के विभिन्न विकल्प तलाशने के निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा जोन-दक्षिण क्षेत्र में स्थित विवेक विहार योजनाओं में सेक्टर आई,जे,के,एल,एम में चल रहे सड़क कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये तथा विवेक विहार एवं मामा अचलेश्वर प्रसाद योजनाओं में अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की तथा उपायुक्त दक्षिण एवं तहसीलदार दक्षिण को अतिक्रमण हटा कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये।

विवेक विहार योजना में एक सेक्टर में जोधपुर विकास प्राधिकरण के स्तर पर पानी की टंकी व वितरण पाईप लाईन का कार्य करवाने हेतु निर्देश दिये। विवेक विहार योजना के मुख्य सड़कों के डिवाईडर में पौधा-रोपण करवाने के निर्देश दिये। प्राधिकरण आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना का निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा इन आवास गृहों को शीघ्र रहवासीय योग्य बनाकर लाभार्थीयों को आवंटित करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता सुबोध माथुर को निर्देश दिये।

तनावड़ा के खसरा नं. 189 एवं 218 का मौका अवलोकन किया, उक्त भूमि पर आवासीय योजना विकसित करने हेतु संबंधित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खसरा नं. 297 ग्राम सालावास का मौका अवलोकन कर नियमानुसार नीलामी हेतु अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सालावास स्थित निजी औद्योगिक योजना विक्टोरिया इन्फ्रा के पीछे स्थित प्राधिकरण के स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए प्राधिकरण के हित में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को आगामी दौरे तक पालना सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत, अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेन्द्र सिंह पंवार, अधीक्षण अभियन्ता राकेश परिहार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राकेश गहलोत, सहायक अभियन्ता लोकेश टाक, तहसीलदार मोहित आशिया, उपनगर नियोजक गणपत सुथार, राजस्व निरीक्षक दयाल सिंह तथा कनिष्ठ अभियन्ता तृप्ति कुमावत, सुनील डागा, हीर सिंह राजपुरोहित व दुष्यन्त गिरी उपस्थित थे।