inspection-of-city-roads-damaged-by-excessive-rain

अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त शहर की सड़कों का किया निरीक्षण

  • प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर की सड़कों की वस्तुस्थिति जानी
  • जिला कलेक्टर को पेश की भौतिक रिपोर्ट

जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जेडीए के अधीन शहरी सड़कों के मरम्मत की प्रगति के संबंध में बुधवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर की सड़कों का निरीक्षण कर उनकी भौतिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

जिला कलेक्टर ने पावटा चौराहा से सर्किट हाउस वाया राईकाबाग ओवरब्रिज,सर्किट हाउस से पुलिस लाईन वाया बाल निकेतन स्कूल सड़क,लिंक रोड़ जालोरी गेट से ओलम्पिक,पांचवी रोड सरदारपुरा से शनिश्चरजी का थान वाया उम्मेद अस्पताल, सरदारपुरा एवं सिंवाची संपर्क सड़क, मोहनपुरा, संपर्क सड़क रातानाड़ा, संपर्क सड़क पीडब्ल्यूडी कॅालोनी, संपर्क सड़क एमबीएम इंजिनियरिंग क्रांसिंग से रेजिडेन्सी, संपर्क सड़क रातानाड़ा से पीडब्ल्यूडी क्रासिंग वाया फ्लेग स्टाफ हाऊस आदि सड़कों का निरीक्षण किया।

इसी प्रकार जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जेडीए आयुक्त अवद्येश मीणा,एडीएम राजेन्द्र डांगा, रामचन्द्र गरवा,गरिमा शर्मा, जोधपुर डिस्कॅाम की सचिव(प्रशासनिक) सुनिता पंकज सहित 13 प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई शहर की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया तथा उनकी भौतिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कलेक्टर नेे संबंधित अधिकारियों से अतिवृष्टि से प्रभावित सड़कों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें आगामी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews