सड़क हादसे में घायल की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क हादसे में घायल की मौत। शहर के निकट करवड़ रिंग रोड पर किसी वाहन चालक की लापरवाही ने बाइक सवार व्यक्ति की जान ले ली। उसके पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अब रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया है।
पाक विस्थापित बच्चों को दी भारतीय सस्कृति की जानकारी
करवड़ पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी थानान्तर्गत चावण्डा निवासी मोहनसिंह राजपुरोहित अपनी बाइक लेकर करवड़ रिंग रोड से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया,अब उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र महिपाल सिंह ने रिपोर्ट दी।
