सड़क हादसे में घायल की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पांच बत्ती रोड रातानाडा में 23 नवंबर को हुई सडक़ दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के बीच गुरुवार को मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि बाबा रामदेव नगर 80 फीट रोड माता का थान निवासी प्रमोद पुत्र दिनेश दाधिच ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई अपनी बाइक लेकर 23 नवंबर को पांच बत्ती रातानाडा एरिया से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल उसके भाई का अस्पताल में उपचार चल रहा था, गुरूवार को उसकी मौत हो गई।
