गुजरात से लाई 13.25 लाख का इंडस्ट्रीज ऑयल को बाड़े में खुर्दबुर्द
- टैंकर जाना था पंजाब
- जोधपुर में रोका
- पांच हजार किलो ऑयल खुर्दबुर्द
- केस दर्ज
- पिता पुत्र सहित पांच लोग गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज)। गुजरात की एक फर्म से 13.25 लाख रुपए से ज्यादा का इंडस्ट्रीज ऑयल टैंकर में जोधपुर आया था। उसके चालक ने यहां जोधपुर में स्थानीय लोगों से मिलीभगत कर एक बाड़े मेंं खुुर्दबुर्द करने साथ किसी अन्य को बेचते हुए गबन कर दिया। बाड़े में पांच हजार किलो ऑयल स्वीफ्ट किया गया।
इसे भी पढ़ें – पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी,केस दर्ज
पुलिस ने 21 फरवरी को कार्रवाई कर संदिग्ध लोगों को पकड़ा था। मालिक की तरफ से धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कराए जाने पर अब टैंकर चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें पिता पुत्र शामिल हैं।
पंजाब के संगरूर गुरजीत कॉलोनी निवासी चेतन जैन पुत्र बिमाकुमार जैन ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि उसकी एक फर्म चेतन ऑयल एण्ड केमिकल कलेस्कोटला इण्डस्टरी एरिया में है। इस फर्म के लिए माल काण्डला पोर्ट गाधीधाम से गुजरात से मंगवाया जाता है। 18 फरवरी को राधे माधव ट्रेड गाधीधाम गुजरात से 27230 किलो ऑयल 13,25,420 रुपए जरिये मलेरकोटला सगसर को एक टैंकर रवाना हुआ।
21 फरवरी को सूचना मिली कि जोधपुर के मोगड़ा खुर्द गांव में एक बंद बाड़े में टैंकर को उसका ड्राइवर दीन मोहम्मद पुत्र हसम भाई गांव आडेसर कच्छ भुज गुजरात,यहा एक बाड़े में दूसरे टैंकर में माल मारेर के जरिए 5 हजार किलो स्वीफ्ट कर चुका है और उसे आगे बेचा जा रहा है। विवेव विहार थाना पुलिस ने इस बारे में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए पांच लोगोंं को पकड़ा है। जिसमें पिता पुत्र भी शामिल है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
मामले की जांच कर रहे एसएचओ दिलीप खदाव के अनुसार प्रकरण में गांव आडेसर कच्छ भुज गुजरात के ड्राइवर दीन मोहम्मद पुत्र हसम भाई, उसका पुत्र अरबाज के साथ स्थानीय लोग जिनमें भोपालगढ़ के हिंगोली सोउ की ढाणी निवासी सुभाष पुत्र आइदानराम विश्रोई,गोदोरों की ढाणी हिंगोली भोपालगढ़ निवासी रावलराम पुत्र देवाराम विश्रोई एवं बूंदी के गेडोली निवासी राजेंद्र गुर्जर पुत्र शंभूराम गुर्जर को पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत का केस बनाया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है।