इंदोलिया नए ट्रैफिक डीसीपी,जैन को भेजा बालोतरा

जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेशानुसार जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी (यातायात व मुख्यालय) अमित जैन को बालोतरा पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया है। उनके स्थान पर आईपीएस अधिकारी शैलेंद्र सिंह इन्दोलिया को लगाया है। इंदोलिया पदस्थापना के आदेशों क प्रतीक्षा में थे।

एवरेस्ट विजय:सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी गीता समोटा ने रचा इतिहास

बालोतरा के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर को हनुमानगढ़ में पुलिस अधीक्षक पद पर स्थानांतरित किया है। इसी तरह एसओजी जयपुर के एसपी लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं में एसपी लगाया है।