भारत पाक युद्ध 1971 स्वर्णिम दिवस आयोजन आज

  • शहीद स्मारक पर प्रातः 10 बजे होगा आयोजन
  • शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान

जोधपुर, जिला प्रशासन व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भारत पाक युद्ध 1971 का स्वर्णिम विजय दिवस समारोह गुरूवार, 16 दिसम्बर को गौरव पथ स्थित शहीर स्मारक पर प्रातः 10 बजे आयोजित होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) द्वितीय सत्यवीर यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत ने बताया कि समारोह में शहीद स्मारक पर 1971 के भारत पाक युद्ध में शहीद देश के रणबांकुरों व शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया जायेगा व शहीदों के परिजनों का सम्मान होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 1971 के युद्ध विजय के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी जायेगी। समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारी, सैन्य व पूर्व सैन्य अधिकारी गौरव सैनिक व नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शरीक होगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews