टी-20 श्रंखला में भारत का कब्जा

ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त देकर श्रंखला में 2-0 बढ़त से कब्जा कर लिया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी-20 के सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और मैच को अपने पक्ष में कर 6 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की टी-20 सिरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर सिरीज भी अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/5 रनों के बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त करके 6 विकेट से मैच को जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। उन्होंने केवल 32 गेंदों में यह पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पारी की तेज शुरुआत करते हुए पॉवरप्ले में 1 विकेट गवां कर 59 रन बनाए। वेड ने 58, स्मिथ 46, मैक्सवेल 22, हैनरिकेस 26, स्टोइनिस16 व डेनियल ने 8 रन बनाए।
गेंदबाजी में भारत के टी. नटराजन को छोड़कर सभी गेंदबाज महँगे साबित हुए। टी. नटराजन ने 20 रन देकर 2 विकेट, शार्दूल ने 39 रन देकर 1 विकेट,चहल ने 51 रन देकर 1 विकेट लिए व बांकी गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की और पॉवरप्ले में 60/1 रनों की तेज शुरुआत की भारत का पहला विकेट 56 रनों पर राहुल के रूप में गिरा। भारत की ओर से शिखर धवन ने अर्धशतक बनाया शिखर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए। राहुल 30, विराट 40,संजू 15, हार्दिक 42 व श्रेयस ने 12 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हार्दिक पांड्या को मिला। हार्दिक ने मात्र 22 गेंदों में 42 रनों की तेज पारी खेली व आखिरी ओवर में दो छक्के मारकर भारत को मैच जिताया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी महँगे साबित हुए, जैम्पा ने 36 रन देकर 1 विकेट, स्वेप्सन25 रन 1 विकेट ,डेनियल ने 41 रन1 विकेट , एंड्रू टॉय ने 47 रन 1 विकेट लिया व अन्य गेंदबाजों को कोई विकेट नही मिला।