हर्षोल्लास के साथ मनाया अस्पतालों में स्वतंत्रता दिवस
जोधपुर, हर्षोल्लास के साथ मनाया अस्पतालों में स्वतंत्रता दिवस। 78वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को जोधपुर के समस्त संस्थानों में झंडा रोहण कर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर के डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सभी अस्पतालों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
यह भी पढ़ें – जोधपुर रेल मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज
डॉ एसएन मेडिकल कालेज के
प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ अरुण वैश्य ने कॉलेज में झंडा रोहण किया। इस अवसर पर सभी अस्पताल के अधीक्षक एवं स्टाफ मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ अरुण वैश्य ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व स्टाफ को सम्मानित किया।
मथुरादास माथुर अस्पताल
इसी प्रकार शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। यहां अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर नवीन किशोरीया ने झंडा रोहण किया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी व स्टाफ उपस्थित थे।
महात्मा गांधी अस्पताल
महात्मा गांधी अस्पताल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया। अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह भाटी ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सक,नर्सिंग अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
उम्मेद अस्पताल
इसी तरह उम्मेद अस्पताल में भी 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अफजल हकीम ने झंडारोहण किया। इस स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर सभी चिकित्सक,नर्सिंग अधिकारी, कार्मिक और स्टाफ उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
चेस्ट व टीवी अस्पताल
चीरघर स्थित चेस्टऔर टीबी अस्पताल में भी 78वां स्वतंत्रता दिवस खुशी और उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सीआर चौधरी ने झंडा रोहण किया। इस मौके पर चिकित्सक, नरसिंह कर्मी और समस्त स्टाफ उपस्थित था।