आफरी में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

जोधपुर,आफरी में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस। शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ.तरुण कान्त ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान पश्चात डॉ.कान्त ने समस्त आफरी कार्मिकों एवं परिवारजनों को संबोधित करते हुए।

यह भी पढ़ें – सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा का सिलेबस जारी

इस अवसर पर संस्थान द्वारा सम्पन्न महत्त्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों को लगन, ईमानदारी से संस्थान की प्रगति के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने संस्थान के समस्त पूर्व वैज्ञानिकों व कर्मचारियों के योगदान के बारे में याद दिलाया और कहा कि स्थापना से अब तक के सभी पूर्व व वर्तमान लोंगो ने आफरी को एक मजबूत नींव प्रदान की है। अपने कार्यों में उत्कृष्टता लाने का आह्वान किया।

केसी गुप्ता,सहायक निदेशक, राज भाषा एवं अनिल सिंह चौहान, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी को कार्यालय में उत्कृष्ट कार्यों के लिए निदेशक डॉ.तरुण कान्त द्वारा शुष्क वन अनुसंधान संस्थान का भावाअशिप उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार 2023-24 प्रदान किया गया। अजय वशिष्ठ,कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी को केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो,न्यू दिल्ली,राजभाषा विभाग से अनुवाद प्रशिक्षण में प्राप्त रजत पदक हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता, कुसुम परिहार,अजय वशिष्ठ, सोहनलाल गर्ग,मीता सिंह तोमर, सवाई सिंह राजपुरोहित एवं आफरी परिवार के बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीत एवं कविताएं प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें – हर्षोल्लास के साथ मनाया अस्पतालों में स्वतंत्रता दिवस

आफरी खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया, जिसमे आफरी कार्मिकों एंव परिवारजनों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को निदेशक आफरी ने पुरस्कार प्रदान किए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्थान के समस्त अधिकारी, वैज्ञानिक,तकनीकी,गैर तकनीकी कार्मिक,शोधार्थी एंव अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन केसी गुप्ता एवं मीता सिंह तोमर ने किया।