जोधपुर, अटल कम्यूनिटी कोविड रिलीफ सेन्टर में मरीजों और कार्यरत समस्त स्टॉफ के लिये निःशुल्क भोजन की व्यवस्था लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल भवन परिसर से की जा रही है जिसका संचालन ओसवाल सिंवाची संस्थान जोधपुर द्वारा किया जा रहा है। इस भोजनशाला का भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत् शुभारम्भ केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिह शेखावत के कर कमलों द्वारा किया गया।

लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम मे पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व उपमहापौर देवेन्द्र सालेचा, ओसवाल सिवांची संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश जीरावला, गणपत सालेचा, गौतम सुराणा, जयन्तीलाल जैन, राजेन्द्र मण्डोत, राजेन्द्र सालेचा एवं बसन्त चौपड़ा इत्यादि पदाधिकारियों का सानिध्य व सहयोग प्राप्त हुआ।

लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि जोधपुर अपणायत का शहर है, प्रत्येक शहरवासी सेवाभावी है, वे कोरोना महामारी की संकट की घड़ी मे आपस में एक-दूसरे के सुख-दुख, परेशानी में भागीदार होते हैं और एक-दूसरे की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं।

ये भी पढ़े :- हैडीक्राफ्ट एसोसिएसन द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल को किया वैन भेंट

ओझा ने कहा कि महज 7 दिनों मे कोविड रिलीफ सेन्टर में 130 बेड की व्यवस्था की गई जिसका जिम्मा एम्स जोधपुर को सौंपा गया है। यहां वर्ल्ड क्लास चिकित्सीय संसाधनों व उपकरणों की व्यवस्था की गई है। गजेन्द्रसिंह शेखावन ने इस संकट की घड़ी मे सहयोग करने के लिए ओसवाल सिवांची संस्थान एवं लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।