एमडीएमएच में अत्याधुनिक बायोकेमेस्ट्री एनेलाइज़र का उद्घाटन

जोधपुर,एमडीएमएच में अत्याधुनिक बायोकेमेस्ट्री एनेलाइज़र का उद्घाटन।शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल को आज अत्याधुनिक बायोकैमिस्ट्री एनेलाइज़र सिस्टम एसवाईएस 2000 प्राप्त हुआ। यह एक साथ 2800 विभिन्न टेस्ट LFT, RFT,LIPID, ISE के साथ 90 अलग-अलग पैरामीटर के पूरे करता है।

यह भी पढ़ें – डॉ व्यास शिकायत निवारण फोरम की सदस्य मनोनीत

इस अत्याआधुनिक मशीन का उद्घाटन डॉ नवीन किशोरिया अधीक्षक मथुरादास माथुर अस्पताल,डॉ विहान चौधरी एचओडी बायोकेमेस्ट्री डिपार्मेंट द्वारा बायो केमेस्ट्री डिपार्मेंट के सभी डॉक्टर एंव स्टाफ़ की मौजूदगी में किया गया।

Related posts: