आदर्श विद्या मंदिर सूरसागर के नए भवन का लोकार्पण
जोधपुर,आदर्श विद्या मंदिर सूरसागर के नए भवन के लोकार्पण शुक्रवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। उन्होंने विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित इस विद्यालय के भवन निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान भी किया।
ये भी पढ़ें- विश्व स्तर पर रोजगार के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे-शेखावत
समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ स्वयं सेवक सुरेश (भैया) जोशी, विद्या भारती के संघठन मंत्री शिव प्रसाद,सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, समाजसेवी श्रीपाल लोढ़ा, समाजसेवी प्रबंध समिति जोधपुर अध्यक्ष निर्मल गहलोत,पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत सहित अनेक लोग व विद्यार्थी मौजूद थे। शेखावत ने सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा के दर्शन किए। इस दौरान संत हरिराम ने उनका सम्मान किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews