Doordrishti News Logo

सम्राट अशोक उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण

जोधपुर,संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार दोपहर सम्राट अशोक उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन के फेज-2 का लोकार्पण किया। पटेल ने सम्राट अशोक उद्यान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ सघन वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत पौंधारोपण भी किया।

यह भी पढ़ें – भाजपा जोधपुर शहर जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौंधारोपण करें और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे धरती का शृंगार हैं, सभी इस अभियान से जुड़ कर अधिकाधिक पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण भी करे। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना मां के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त करना ही नहीं है बल्कि यह धरती मां के प्रति भी हमारी कृतज्ञता ज्ञापन है।

इस अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, सचिव डॉ हरितिमा,जनप्रतिनिधि सहित उच्च अधिकारी उपस्थित थे।