चोखा में राजकीय विद्यालय भवन का लोकार्पण
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। चोखा में राजकीय विद्यालय भवन का लोकार्पण। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर जिले में विभिन्न विकास कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इसे भी पढ़ें – डॉ.पीसी व्यास को फेलोशिप
कालबेलिया कॉलोनी,चोखा में राजकीय विद्यालय भवन का लोकार्पण
मंत्री पटेल ने कालबेलिया कॉलोनी, नयापुरा चौखा में स्व.तारा मूंदड़ा की स्मृति में निर्मित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के समग्र विकास की कुंजी है। यह विद्यालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि हमारे भविष्य निर्माताओं के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधा जनक वातावरण प्रत्येक विद्यार्थी का अधिकार है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
इस विद्यालय भवन के निर्माण में भामाशाह दामोदर दास मूंदड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा,जिन्होंने 10 कमरे,अंडरग्राउंड,हॉल एवं अन्य भवन संरचनाओं के संपूर्ण निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान किया। पटेल ने भामाशाह दामोदर दास मूंदड़ा का सम्मान किया और कहा कि समाज के समर्पित नागरिकों का यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा।
उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
चौखा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ
पटेल ने ग्राम चौखा में नवीन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। इस नवीन स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाएँ और रोगियों को आवश्यक सुविधाएँ समय पर उपलब्ध कराएँ।
समाज के समग्र विकास के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता
पटेल ने इन कार्यक्रमों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और आमजन से उनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, हमारी सरकार का लक्ष्य युवाओं के सपनों को साकार कर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर केरू प्रधान अनुश्री पूनिया,त्रिभुवन सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य विमला सोलंकी, गोविन्द टाक,रावतराम विंजारिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओम सिंह राजपुरोहित, जिला चिकित्सा अधिकारी (ग्रामीण) प्रताप सिंह राठौड़,केरू सीबीईओ रामलाल प्रजापत सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि,शिक्षक,विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।