837 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
- मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा
- राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ
- खेलों में निरन्तर आगे बढ़ रहा राजस्थान
जोधपुर,837 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विकास के सभी मापदण्डों पर राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार की नीतियों व योजनाओं से शिक्षा,स्वास्थ्य,आधार भूत ढांचे का विकास सहित प्रत्येक क्षेत्र में राजस्थान आगे बढ़ा है।उन्होंने कहा कि जोधपुर से ही सर्वप्रथम व्यापक स्तर पर जनसेवा के कार्य करने का अवसर मिला। आज जोधपुर में आईआईटी,एम्स जैसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाएं खुली हैं। विभिन्न विकास कार्यों से जोधपुर की प्रदेश में एक अलग पहचान बनी है।
गहलोत सोमवार को जोधपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जोधपुर शहर एवं जोधपुर ग्रामीण में लगभग 837 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों में अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ तत्काल निर्णय लेने की क्षमता एवं दूरदृष्टी का भी समावेश होता है। आज विभिन्न खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य के सभी 50 जिलों के खिलाड़ी राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए जोधपुर आए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयों से प्रदेश खेलों में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। आउट ऑफ टर्न नियुक्ति पाने वाले खिलाड़ियों का दायरा बढ़ा है। सभी जिलों में स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय खेलों के लिए खेल अकादमियां खोली जा रही है। वहां उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे ये खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों की टीमों के बीच कबड्डी मैच देखा। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की।
यह भी पढ़ें – आईसीएमआर में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जोधपुर दौरे में जसवन्त सागर मण्डोर स्थित सुरपुरा एम्युजमेंट पार्क का लोकार्पण किया तथा इसका निरीक्षण करते हुए पार्क के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस पार्क को विकसित किया गया है। गहलोत ने जोधपुर में सुरपुरा सफारी पार्क का लोकार्पण किया तथा उन्होंने पार्क के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारियां ली। उन्होंने आशा जताई की सूरपुरा एम्यूजमेंट पार्क जोधपुर के पर्यटन विकास में अपनी भागीदारी निभाएगा। मुख्यमंत्री ने जोधपुर में आटीओ आरोबी का भी लोकार्पण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस ओवरब्रिज का नाम शेर ए राजस्थान भैरोसिंह शेखावत के नाम पर ही रहेगा। मुख्यमंत्री ने मगरा पूंजला स्थित आयुर्वेदिक नर्सिंग कॉलेज में स्थापित की गई लीला देवी टांक की मूर्ति का अनावरण किया एवं कॉलेज परिसर में नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने राजस्थान आवासन मंडल के पूर्व चेयरमैन स्व.मान सिंह देवड़ा को याद किया। उन्होंने स्व.मान सिंह देवड़ा की 12वी पुण्यतिथि पर जोधपुर के विकास में उनके योगदान को सराहा। उन्होंने घोषणा की कि सम्राट अशोक उद्यान में स्व.मान सिंह देवड़ा की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।
यह भी पढ़ें – भारत विकास परिषद की प्रान्तीय महिला कार्यशाला व सम्मेलन सम्पन्न
खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों को अभूतपूर्व प्रोत्साहन मिला है। इससे खेल प्रतियोगिताओं में मिलने वाले पदकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। आज राजस्थान खेलो में देश भर में एक मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है। सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं।इस दौरान राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्षा कृष्णा पूनिया,राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी,राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,विधायक मनीषा पंवार, हीराराम मेघवाल, किसनाराम एवं महेंद्र बिश्नोई,पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़,पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, नरेश जोशी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी,आमजन एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे।
यह भी पढ़ें – सरकार की योजनाओं से आमजन को मिल रही महंगाई से राहत- मुख्यमंत्री
255 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
• जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 12.30 करोड़ रुपये की लागत के राजस्थान राज्य क्रीडा संस्थान जोधपुर खेल स्कूल (आवासीय) 250 बेडेड छात्रावास
• सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में 7.03 करोड़ रुपये के महात्मा ज्योतिबा फूले कृषि उपज गौंण मंडी प्रांगण आंगणवा के प्रथम चरण में आंतरिक ग्रेवल सड़क व तीन खुले निलामी चबूतरों का निर्माण कार्य
• 16 करोड़ रुपये की राशि के कृषि महाविद्यालय जोधपुर का नवीन परिसर
• 5.50 करोड़ रुपये की राशि के कृषि विश्वविद्यालय में बीज भवन
• 1.9 करोड़ रुपये की राशि के किसान छात्रावास भवन
• 15 लाख रुपये की राशि के विश्वविद्यालय का नवनिर्मित मुख्य द्वारा व स्वागत कक्ष
• 12 करोड़ रुपये लागत राशि के कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन
• लूणी विधानसभा क्षत्रे में 5 करोड़ रुपये राशि के नवीन पीजी महिला छात्रावास कार्य सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय करवड़
• 4 करोड़ रुपये राशि के यूजी महिला छात्रावास विस्तार कार्य सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय करवड़
581.98 करोड़ रुपए के कार्यों का किया शिलान्यास
-लूणी विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय का शिलान्यास
-भोपालगढ/बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 499.86 करोड़ रुपये राशि के मारवाड़ आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
-सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1.43 करोड़ रुपये की लागत के नया तालाब पार्क बाहरी परिसर में सीसी सड़क टॉयलेट ब्लॉक निर्माण तथा पार्क के भीतर झुले व जिम एरिया की रेलिंग के कार्य
-2.42 करोड़ रुपये की लागत के पावटा से मण्डोर रोड सौन्दर्यकरण के लिए पेड़ के चारों तरफ एवं अन्य स्थानों पर बैंच/सिटिंग लगाने के कार्य,
-1.60 करोड़ रुपये की लागत के पावटा से मण्डोर रोड तक विभिन्न स्थानों पर बस क्यू शेल्टर लगाने के कार्य
-1.23 करोड़ रुपये की लागत के पावटा से मण्डोर रोड पर सौन्दर्यकरण के लिए डिवाईडर निर्माण कार्य
-74.85 लाख रुपये की लागत के पावट से मण्डोर तक सड़क पर थर्माेप्लास्टिक लाइनिंग करने रोड फर्नीचर का कार्य
-3 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक सेवा केन्द्र निर्माण कार्य बासनी नदी मालियान खसरा 289 और खसरा नम्बर 01 बासनी तम्बोलिया कार्य
-27.51 करोड़ रुपये की लागत आरटीओ ऑफिस सारण नगर ओवरब्रिज से 80 फीट रोड भदवासिया सड़क तक सिंगल लेन से डबल लेन सड़क निर्माण कार्य
-2.80 करोड़ रुपए की लागत से राजीव गांधी कॉलोनी एवं रामसागर में सीसी सड़क का निर्माण कार्य
-2 करोड़ रुपए की लागत से चैनपुरा बावडी,पहाड़िया बेरा एवं अन्य जगह पर सीसी एवं डामरीकरण का कार्य
-19.05 करोड़ रुपये लागत से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण/चौड़ाईकरण
-सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में 5.28 करोड़ रुपये की राशि के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण/चौड़ाईकरण कार्य
-5.59 करोड़ रुपये की राशि के जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण/सदृढ़ीकरण/चौड़ाईकरण
-सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1.81 करोड़ रुपये की राशि से कृषि उपज मण्ड़ी समिति (अनाज) जोधपुर अंतर्गत मुख्य मण्डी व जीरा मण्डी प्रांगण में विभिन्न विकास कार्य
-5.48 करोड़ रुपये की लागत से कृषि उपज मण्ड़ी समिति (फल सब्जी) जोधपुर अंतर्गत भदवासिया मंडी प्रांगण में विभिन्न विकास कार्य
-50 लाख रुपये की लागत राशि के कृषि उपज मण्डरी समिति (फल सब्जी) जोधपुर में नवीन सब्जी मंडी भदवासिया में सावित्री बाई फूले की आदमकद मूर्ति व कलात्मक छतरी लगाने का निर्माण कार्य
-1.65 करोड़ रुपये लागत राशि के कृषि विश्वविद्यालय में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ऑन पेरल मिलेट्स के कार्य।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews