- एमडीएम में 90 व उम्मेद अस्पताल में 30 एनआईसीयू बेड लगेंगे
- न्यू ओपीडी एमजीएच में 40 अतिरिक्त आईसीयू बेड की होगी सुविधाएं
- 60 एडल्ट आईसीयू बेड लगाने के वर्क आर्डर जारी
जोधपुर, जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की तीसरी वेव की संभावित आशंका के मद्देनजर पूर्व तैयारियों व जोधपुर में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना की तीसरी वेब की संभावना व आशंका को देखते हुए पूर्व तैयारियां व चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई व इस संबंध में अब तक की तैयारियों के संबंध में प्रगति जानी।
बैठक में इसके लिए गठित त्रिस्तरीय समितियों की तैयारी के बारे में भी जानकारी ली गई। जिला कलेक्टर ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार प्रदेश के साथ-साथ जोधपुर में भी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जानी है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि भामाशाह, विधायक मद व अन्य स्रोतों से अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने की तैयारियां चल रही हैं। तीसरी वेव की स्थिति में यह सुविधाएं मरीजों के काम आ सकेगी। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज द्वारा इस संबंध में अब तक बनाई प्लानिंग के बारे में जानकारी ली।
ये चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के वर्क आर्डर जारी
कोरोना की तीसरी वेब की संभावना की प्लानिंग के तहत 90 एनआईसीयू बेड की सुविधा की जा रही है, एमडी एम में 60 व उम्मेद अस्पताल में 30 बेड सुविधा बढ़ाई जाएगी। इसके लिए वर्क आर्डर जारी कर दिए गए। इसी तरह 60 एडल्ट आईसीयू बेड की सुविधा बढ़ाई जा रही हैं, जिसमें 30 बेड एमडीएम व 30 बेड एमजीएच में होंगे। इस कार्य का भी वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।
न्यू ओपीडी एमजीएच में 40 अतिरिक्त आईसीयू बेड की सुविधा
न्यू ओपीडी एमजीएच हॉस्पिटल में आईसीयू के 40 अतिरिक्त बेड की सुविधा की तैयारियां चल रही है,इसके तहत भामाशाह के सहयोग से 12 बेड तैयार कर लिए गए हैं, अन्य बेड भामाशाह,विधायक मद व अन्य स्रोतों से लगाने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना की इस दूसरी वेव के समय कुछ भामाशाह द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की थी व बाद में उनकी आवश्यकता न होने पर उन भामाशाह द्वारा अब आईसीयू बेड में सहयोग किया जा रहा है।
एमडीएम जनाना विंग में पीआईसीयू के डेढ़ सौ बेड स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजे
एमडीएम जनाना विंग में डेड सो पीआईसीयू बेड लगाने का प्लान स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है। इस संबंध में पूर्व में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा वीसी के माध्यम से सहमति दी गई है। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद यह डेढ़ सौ बेड एमडीएम जनाना विंग में लगाए जाएंगे।
बैठक में आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण कमर चौधरी ने कोरोना की तीसरी वेव को देखते हुए जोधपुर के चिकित्सालयों में मुख्यमंत्री कि मंशा अनुसार व जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बढ़ाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी व अब तक की प्रगति से भी अवगत कराया।
>>> खुशी का हर लम्हा पास होता है जब पिता का साथ होता है
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम एम एल नेहरा व मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ राकेश कर्नावट ने अब तक की तैयारियों व प्लानिंग के बारे में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय मुकेश कुमार कलाल,जेडीए सचिव हरभान मीणा, उपायुक्त जेडीए राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


